बीएसपी में हादसा: रॉ मटेरियल डिपार्टमेंट में लगी भीषण आग, वेल्डिंग की चिंगारी बनी वजह

@dmin
By @dmin 1 Min Read

भिलाई। एशिया का सबसे बड़ा प्लांट बीएसपी स्टील प्लांट में फिर एक बार बड़ा हादसा हुआ है। लौह उत्पादन के लिए बनाए गए रॉ मटेरियल डिपार्टमेंट में गुरुवार सुबह आग लग गई। इस दौरान प्लांट में बड़ी संख्या में कर्मचारी काम कर रहे थे। आग लगने की घटना के बाद सभी अपनी जान बचाकर भाग गए। आग की सूचना बीएसपी फायर ब्रिगेड को दी गई और घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

जानकारी के अनुसार, भिलाई स्टील प्लांट के रॉ मैटेरियल मिक्सिंग के लिए बने बंकर के ऊपर ऑयल का लीकेज हो रहा था। किसी भी कर्मचारी ने लीकेज ऑयल पर ध्यान नहीं दिया और आज सुबह उस स्थान पर वेल्डिंग का कार्य शुरू कर दिया गया। वेल्डिंग की चिंगारी की वजह से आग लगाने की संभावना जताई जा रही है।

आग की सूचना मिलते ही मौके पर बीएसपी के फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। वही, प्रबंधन के उच्च अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। इस घटना से काफी नुकसान होने का अनुमान जताया जा रहा है।

Share This Article