संसद सत्र के पहले दिन हंगामा, महाराष्ट्र में नाना पटोले का इस्तीफा… पढ़िए सियासत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें

News Desk
By News Desk 2 Min Read

महाराष्ट्र और झारखंड समेत विभिन्न राज्यों के उपचुनाव परिणाम आने के बाद ठीक बाद संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ है। सत्र पर इन परिणामों का असर साफ देखने को मिलेगा। भाजपा की अगुवाई में सरकार जहां अपनी मजबूती दिखाएगी, वहीं विपक्ष ने विभिन्न मुद्दों पर हंगामे की रणनीति बनाई है।

  • संसद सत्र के पहले दिन हंगामा, महाराष्ट्र में नाना पटोले का इस्तीफा… पढ़िए सियासत से जुड़ी आज की बड़ी खबरेंसंसद सत्र से पहले मीडियो को संबोधित करते पीएम मोदी।

HighLights

  1. वक्फ बोर्ड समेत कई अहम बिल पेश किए जाएंगे
  2. संसद सत्र से पहले हुई पक्ष और विपक्ष की बैठकें
  3. इस बार भी शांतिपूर्वक संसद चलाना होगा चुनौती

एजेंसी, नई दिल्ली (Parliament winter session 2024)। संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो गया। दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद जैसे ही लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्ष अदाणी मुद्दे पर हंगामा करने लगा। इसके बाद स्पीकर ओम बिरला ने कार्यवाही स्थगित कर दी।

बता दें, संसद के इस सत्र के दौरान कई अहम बिल सदन में रखे जाएंगे। हालांकि कई मुद्दों पर विपक्ष के हंगामा करने की भी आशंका है। इस बीच, संसद सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन के बाहर मीडिया को संबोधित किया। पीएम मोदी ने दौरान विपक्ष पर बड़ा हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा, संसद में स्वास्थ्य चर्चा होना चाहिए, लेकिन कुछ लोग हुड़दंग करते हैं।

Share This Article