भिलाई। दुर्ग से दल्लीराजहरा सेक्शन के बीच शनिवार की सुबह एक मालगाड़ी के कुछ डिब्बे डिरेल हो गए। घटना आज सुबह 7:25 बजे की है। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी को खाली वैगन के साथ दल्लीराजहरा माइंस ले जाया जा रहा था। इस दौरान हादसा हुआ। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह 07:25 को रायपुर रेल मंडल के दुर्ग – दल्लीराजहरा सेक्शन के मध्य दल्लीराजहरा के साइडिंग में खाली मालगाड़ी के वगैन पटरी से उतर गए हैं। इस घटना में किसी भी तरह का जानमाल हानि नही हुई है। हाददसे के बाद कुछ देर के लिए ट्रैक प्रभावित रहा इसके बाद उसे भी सुधार लिया गया। इससे दुर्ग दल्लीराजहरा सेक्शन की मुख्य लाइन पर यातायात प्रभावित नहीं हुआ है। यह मालगाड़ी खाली वगैन लेकर दल्लीराजहरा माइंस जा रही थी और प्लेसमैंट के दौरान मालगाड़ी का एक डिब्बा पलट गया और दो डिब्बे पटरी से उतर गये हैं। हादसे के बाद दुर्ग – दल्लीराजहरा सेक्शन में कोई भी यात्री गाड़ी प्रभावित नही हुई हैं यात्री गाड़ियों का परिचालन हो रहा है।