केंद्र सरकार ने PAN 2.0 प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है, जो डिजिटल इंडिया के तहत नागरिकों को क्यूआर कोड वाला नया पैन कार्ड प्रदान करेगा। इस परियोजना पर 1435 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सूचना मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पैन कार्ड सभी वर्गों के लिए महत्वपूर्ण है।
अब नया पैन कार्ड आएगा। (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, इंदौर। सोमवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में मोदी सरकार ने टैक्सपेयर्स के लिए एक महत्वपूर्ण ऐलान किया। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में पैन 2.0 प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है। इस प्रोजेक्ट पर 1435 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस नए प्रोजेक्ट के तहत पैन कार्ड का अपग्रेडेड वर्जन जारी किया जाएगा, जो टैक्सपेयर्स के लिए डिजिटल सेवाओं को बेहतर बनाएगा।
समझें पैन 2.0 का मतलब
पैन 2.0 प्रोजेक्ट, पैन कार्ड 1.0 का एक अपग्रेड वर्जन है। इस नई प्रक्रिया के तहत पैन कार्ड अब एक क्यूआर कोड के साथ जारी होगा, जिससे टैक्सपेयर्स को अपने पैन कार्ड से संबंधित कई समस्याओं का समाधान मिलेगा। इस प्रोजेक्ट के तहत टैक्सपेयर्स को नया पैन कार्ड प्राप्त करने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा। उनको न ही अपने नजदीकी कार्यालय जाने की जरूरत पड़ेगी। सभी प्रक्रियाएं ऑनलाइन और मुफ्त में हो जाएंगी।