CG News: गृहमंत्री के जिले में दो माह के भीतर दो SP बदले, अब धर्मेंद्र सिंह होंगे कबीरधाम जिले के नए कप्तान

News Desk
By News Desk 2 Min Read

छत्तीसगढ़ में गृहमंत्री के जिले में बीते दो महीने में दो एसपी बदल चुके हैं। अब धर्मेंद्र सिंह कबीरधाम जिले के तीसरे नए एसपी होंगे।  राज्य सरकार ने आदेश जारी किया है। पूर्व एसपी राजेश अग्रवाल को पुलिस मुख्यालय अटैच किया।

राज्य सरकार ने आईपीएस अधिकारियों का तबादला सूची जारी की है। इसमें कबीरधाम जिले में एसपी को पदस्थ किया गया है। खास बात यह है कि कबीरधाम जिले से कवर्धा विधायक और डिप्टी सीएम गृह मंत्री विजय शर्मा के जिले में दो माह के भीतर दो एसपी बदले जा चुके हैं। अब यहां प्रभार पर चल रहे धर्मेंद्र सिंह को जिले का पूर्ण प्रभार दिया गया है। ये दो माह के भीतर तीसरे एसपी होंगे।

दरअसल, लोहारीडीह कांड के बाद बहुचर्चित एसपी डॉक्टर अभिषेक पल्लव को 20 सितम्बर को हटा दिया गया था। इनके जगह में  राजेश अग्रवाल को भेजा गया। लेकिन, वे भी कुछ दिनों के बाद लंबे समय के लिए अवकाश में चले गए। ऐसे स्थिति में 15 वी बटालियन( CAF) बीजापुर के कमांडेंट धर्मेंद्र सिंह छवई को प्रभार दिया गया। वे अब प्रभार के बाद पूर्ण रूप से एसपी होंगे।

बता दे कि राजेश अग्रवाल और धर्मेंद्र सिंह 2012 बैच के प्रमोटी आईपीएस अधिकारी है। धर्मेंद्र सिंह पूर्व में बेमेतरा और महासमुंद के एसपी भी यह चुके है। वहीं पूर्व एसपी राजेश अग्रवाल को पुलिस मुख्यालय अटैच किया गया है

TAGGED:
Share This Article