IFFI 2024: विधु विनोद चोपड़ा ने बताया ‘12th फेल’ से जुड़ा किस्सा, जब सेट पर घुस आए थे बदमाश

News Desk
By News Desk 1 Min Read

IFFI 2024: 55 वें आईएफएफआई में फिल्म निर्देशक, निर्माता और पटकथा लेखक विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म जीरो से रीस्टार्ट का प्रीमियर हुआ। यहां इससे पहले उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मूवी से जुड़ी बातें की। उन्होंने बताया कि कैसे फिल्म 12th फेल के सेट पर बदमाश घुस आए थे और उन्होंने कैसे इस सिचुएशन को हैंडल किया।

दरअसल, विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म 12th फेल की शूटिंग चल रही थी मुखर्जी नगर में। यहां यूपीएसी की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स की भीड़ थी। इसे मैनेज करना काफी कठिन था। विधु विनोद चोपड़ा की टीम किसी तरह उन्हें काबू कर शूट कर रही थी

Share This Article