नवी मुंबई में भिलाई के संजय को मिला इंडिया बेस्ट एमएसएमई अवॉर्ड

@dmin
By @dmin 1 Min Read

भिलाई। सेक्टर 4 निवासी व्यवसायी संजय गुप्ता को नवी मुम्बई महाराष्ट्र में एमएसएमई कांफ्रेंस के दौरान अवार्ड से नवाजा गया है। यह अवार्ड वर्ष 2023 के लिए संजय को भारत के कंस्ट्रक्शन सेवाएं प्रकोष्ठ में सर्वश्रेष्ठ एमएसएमई व्यवसायी के लिए चीफ फाइनेंशियल अफसर (सीएफओ) आर एक्स आईएल के कैलाश कुमार वरोडिया के हाथों से मिला है। इस दौरान बिजनेसमेन संजय गुप्ता को अवार्ड के रूप में प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

अवार्ड मिलने पर संजय ने कहा कि इसे लेने के बाद मेरा जीवन का मानो सपना पूरा हो गया है। संजय गुप्ता छतीसगढ के लिए इकलौते बिजनेसमेंन है जिन्हें कंस्ट्रक्शन सेवाएं प्रकोष्ठ में अवार्ड मिला है।  कार्यक्रम में केतन वेकारिया (सीईओ इंडियन 5000 एमएसएमई और चेयरमेन बिजनेस डेवलपमेंट प्रोमोशन कॉउंसिल),  आनंद चारी ( डीजीएम, एसएमई और बीएसई ) बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज, डॉक्टर शरद लांडे (वाईस प्रेसिडेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटिड), डॉक्टर एंटोन तोडरो मौजूद थे।

Share This Article